उन्नाव, 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की सदर कोतवाली इलाके में पुलिस टीम और गोवध निवारण अधिनियम के वांक्षित अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम के फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने गई सदर कोतवाली पुलिस और विशेष अभियान समूह टीम की उससे मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बांए पैर में गोली लग गई। जिसे हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।
एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के इकलाख नगर मोहल्ला निवासी महताब आलम कुरैशी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया यह गोवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)