सरकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी लखनऊ पहुंचे

सरकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी लखनऊ पहुंचे

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 12:00 AM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 12:00 AM IST

लखनऊ, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने और स्थानीय किसानों से चर्चा करने के लिए बुधवार को लखनऊ पहुंचे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार जोशी का कार्यक्रम बृहस्पतिवार को तय है।

आगमन पर मंत्री जोशी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनकी चर्चा अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना, खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और गेहूं खरीद प्रक्रिया पर केंद्रित होगी।

जोशी ने कहा, ‘‘हम इन मामलों पर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में सभी योजनाएं अच्छी तरह आगे बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ और किया जाना है, तो वह केंद्र और राज्य मिलकर करेंगे।’’

भाषा चंदन जफर सुरभि

सुरभि