अमेठी (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव बिजली के खंबे से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतीत होता है कि महिला ने अपनी साड़ी को फंदे के रूप में इस्तेमाल किया था, जिससे संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास चप्पलें भी बरामद हुई है।
मुसाफिरखाना के थाना प्रभारी विवेक सिंह ने कहा, ‘‘महिला का शव रेलवे लाइन के बिजली के खंबे से लटका पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से महिला की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।’’
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में रेलवे पुलिस को शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हमने रेलवे पुलिस को सूचित किया, लेकिन काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद मुसाफिरखाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई।’’
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा: बिजली के खंभे में करंट उतरने से तीन साल…
7 hours ago