वाराणसी (उप्र), सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनेई-नथईपुर मार्ग पर स्थित लछिरामपुर में लगी बाबासाहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
मंगलवार को सुबह ग्राम निवासियों ने इसकी सूचना बड़ागांव पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों की खोज की जा रही है।
बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनेई- नथईपुर मार्ग पर स्थित लछिरामपुर में लगी बाबासाहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार की रात को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह जब ग्रामवासियों को इस बात की खबर लगी तो वे घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गए।
ग्रामवासियों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)