मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने छीना, मुकदमा दर्ज |

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने छीना, मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने छीना, मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 10:20 PM IST, Published Date : September 19, 2024/10:20 pm IST

गाजियाबाद, 19 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में एक दिव्यांग छात्र को दिया गया स्मार्ट फोन किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर उससे छीन लिया।

एमएमएच कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी करने वाले मनोज को बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लाभार्थी होने की वजह से स्मार्ट फोन दिया गया था। जब वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से बाहर आ रहा था, तो किसी ने उसका स्मार्ट फोन वाला डिब्बा छीन लिया और भाग गया।

जिले के अफजलपुर पावटी गांव के निवासी मनोज के मुताबिक मोबाइल फोन छीने जाने पर उसने शोर मचाया लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज में कोई उसकी आवाज नहीं सुन सका।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में घंटाघर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने 18 सितंबर को रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत युवाओं को 6000 स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे थे।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers