Umesh Paul murder case

उमेश पॉल हत्याकांड : अतीक अहमद की पत्नी पर UP पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम, वारदात के बाद से हैं फरार

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 01:35 PM IST
,
Published Date: March 12, 2023 1:35 pm IST

Umesh Paul murder case: बाहुबली अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं और घटना के बाद से फरार चल रही हैं।

इस स्टार क्रिकेटर के साथ बड़ी अनहोनी, जश्न मनाते हुए मैदान पर गिरा, विश्वकप से हो सकते हैं बाहर

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक्शन मोड में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस का इस संबंध में कहना है कि शाइस्ता परवीन पर इस कारण से 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है क्योंकि वो वारदात में नामजद होने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुई और लगातार फरार चल रही हैं। उनके बारे में कोई भी सूचना न होने के कारण पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम रखना पड़ा है।

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, केंद्र ने पंजाब सरकार से पूछा ‘दोषियों पर अबतक क्या कार्रवाई हुई?’

Umesh Paul murder case: उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता के अलावा घटना में शामिल अन्य नामजद अपराधियों पर प्रयागराज पुलिस ने पहले से ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है और घटना में शामिल दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार भी गिराया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक