मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर , दो युवकों की मौत |

मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर , दो युवकों की मौत

मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर , दो युवकों की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 01:53 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 1:53 pm IST

बलिया (उप्र) 16 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहाड़पुर गांव के समीप एक मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रसड़ा-फेफना मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप रविवार रात एक मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव के अरविंद साहनी (30), दिनेश साहनी (28) एवं पवन चौहान (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिनेश एवं अरविंद को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन चौहान का इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के समय मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव में एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

कोतवाली प्रभारी रत्नेश सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

सिंह के मुताबिक हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers