प्रतापगढ़ में वैवाहिक समारोह में मारपीट में दो युवकों की मौत एवं एक अन्य घायल |

प्रतापगढ़ में वैवाहिक समारोह में मारपीट में दो युवकों की मौत एवं एक अन्य घायल

प्रतापगढ़ में वैवाहिक समारोह में मारपीट में दो युवकों की मौत एवं एक अन्य घायल

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 02:58 PM IST, Published Date : November 17, 2024/2:58 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान शराब के नशे में आपस में हुई आपसी मारपीट में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राय ने बताया कि चकोड़िया गांव में शनिवार रात विदेशी गौतम की बेटी की शादी थी और लीलापुर थानाक्षेत्र के चितरी निवासी मनोज कुमार गौतम के घर से बारात आई थी।

राय ने बताया कि बारात आने के बाद द्वार पूजा के दौरान शराब के नशे में आपस में कहासुनी के दौरान कुछ बारातियों से मारपीट पीट शुरू हो गई, जिसमें पवन दीप (22 ), इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह (32) एवं विशाल (24) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया और इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत सिंह को एसआरएन हॉस्पिटल(प्रयागराज) ले जाने की सलाह दी लेकिन प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई l घायल विशाल का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है l

पुलिस के अनुसार पवनदीप सुलतानपुर जिले के देलियांव गांव का एवं इंद्रजीत सिंह पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। विशाल भी जालंधर निवासी है।

राय ने बताया किपुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं आनन्द

नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)