अमेठी, (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सोमवार को दो युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी पीपरपुर थाना क्षेत्र के छिवरहा गांव के पास डंपर के बाइक को टक्कर मारने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार दोनों को सुल्तानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान भोवई गांव के रहने वाले राजकुमार (28) और राजेंद्र कोरी (36) के रूप में हुई है।
पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि चालक डंपर लेकर भाग निकला, जिसकी सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
4 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
6 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
7 hours ago