झांसी (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) महारानी लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे जंक्शन से कानपुर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बृहस्पतिवार को पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे जंक्शन झांसी में जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, हालांकि एक रेल लाइन चालू थी।
उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाकर रेल यातायात बहाल कर दिया है।
भाषा सं राजेंद्र रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : जमीन के विवाद को लेकर किसान से मार-पीट,…
3 hours ago