अमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया गया |

अमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया गया

अमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो किशोरों को हिरासत में लिया गया

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 08:06 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 8:06 pm IST

अमेठी (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने मिश्रौली रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने को लेकर दो किशोरों को हिरासत में लिया है। आरपीएफ ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 17 और 15 साल के ये आरोपी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खुशियाल गांव के रहने वाले हैं और इन्हें बुधवार रात नियमित गश्त के दौरान एक टाई बार को ढीला करते हुए पकड़ा गया।

आरपीएफ चौकी प्रभारी चंद्रशेखर मिश्र ने कहा कि दोनों किशोरों को हिरासत में लिया गया जिन्हें आज प्रयागराज में किशोर गृह भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि रेलवे टीम ने मौके पर जाकर मरम्मत का काम पूरा कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना से रेल यातायात पर कोई असर नही पड़ा। उनका कहना था कि ‘स्लीपर’ के नीचे ‘टाई बार’ और ‘यू क्लिप’ लगाया जाता है इसे बहुत आसानी से नही निकाला जा सकता है।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers