सोनभद्र: two sisters died in accident : सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में शुक्रवार शाम को कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। दोनों कुएं के पास खेल रही थीं और पैर फिसलने से दोनों कुंए में गिर गईं। कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि कुसुम्हा गांव में एक व्यक्ति के यहां 12 दिन पूर्व लऊवा चेरूई गांव से आठ मजदूर सपरिवार धान काटने आए थे जिनमें से एक परिवार घर लौट गया था जबकि सात परिवार के मजदूर शुक्रवार को दोपहर बाद धान काट रहे थे।
Read More : 9 साल के बच्चे पर पुलिस ने चलाई गोली! मां ने लगाया गंभीर आरोप, भड़क उठी हिंसा
उन्होंने बताया कि इस दौरान मज़दूर रामाशंकर की दो मासूम बेटियां सीमा (11) और सुषमा (6) खेत के पास में ही स्थित कुएं के समीप खेल रही थीं तथा खेलते-खेलते दोनों कुएं के पास चली गईं और पैर फिसलने से कुंए में गिरकर डूब गईं। उन्होंने बताया कि धान काट रहे मजदूरों ने जब रामाशंकर की पुत्रियों को वहां नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की, इस दौरान मजदूरों ने कुएं में झांककर देखा तो तो पता चला कि दोनों उसके अंदर गिर गयी हैं। उनके अनुसार संबंधित किसान के साथ ग्रामीणों ने मशीन लगाकर पहले कुएं से पानी निकाला, फिर दोनों बच्चियों का शव बाहर निकाला। सूचना पर पहुँची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More : इन 3 राशियों पर पड़ेगी शनि की विशेष कृपा, चमक उठेगा किस्मत का सितारा, होगी धन वर्षा