मुजफ्फरनगर, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस ने दिल्ली के एक गिरोह के दो ‘शार्प शूटर’ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली के हाशिम बाबा गिरोह के ‘शूटर’ अनस और असद खतौली इलाके में मौजूद हैं जिसके बाद दिल्ली पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों बदमाशों को दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
यादव ने बताया कि असद और अनस ने पुलिस पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई में दोनों पैर में गोली लगने से जख्मी हो गये।
उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके कब्जे से तीन पिस्तौल, कारतूस एवं एक चोरी की कार बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि दोनों ‘शार्प शूटर’ हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।
भाषा सं. सलीम
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मछुआ समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देने वाले को…
6 hours ago