बरेली में मोबाइल फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो सार्वजनिक होने पर दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित |

बरेली में मोबाइल फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो सार्वजनिक होने पर दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

बरेली में मोबाइल फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो सार्वजनिक होने पर दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: November 25, 2023 6:27 pm IST

बरेली (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) मोबाइल फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो सार्वजनिक होने के बाद शनिवार को दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने शनिवार को बताया कि शेरगढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक सूरजभान सिंह और रणधीर सिंह का सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो सामने आया। उन्होंने कहा कि वायरल हुए ऑडियो में सूरजभान सिंह साथी उपनिरीक्षक रणधीर सिंह के लिए एक व्यक्ति से कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत के संबंध में बातचीत करते सुनाई देते हैं।

चंद्रभान ने ऑडियो का संज्ञान लेने के बाद घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कदाचार के आरोप में दोनों उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि एक मामले में फरियादियों के पक्ष में रिपोर्ट देने को लेकर उपनिरीक्षकों ने रुपये मांगे थे।

भाषा सं आनन्द पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers