होली में रंग से बचाने के लिए दो मस्जिदों को तिरपाल से ढका, शहर के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात |

होली में रंग से बचाने के लिए दो मस्जिदों को तिरपाल से ढका, शहर के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात

अलीगढ़ में होली पर रंग से बचाने के लिए दो मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : March 24, 2024/3:30 pm IST

Two mosques in Aligarh covered from colour on Holi: अलीगढ़ (उप्र)। अलीगढ़ शहर में होली के अवसर पर रंग डाले जाने से बचने के लिए कम से कम दो मस्जिद को एहतियातन तिरपाल से ढक दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभय पांडेय ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थित हलवाईयान मस्जिद और दिल्ली गेट स्थित एक अन्य मस्जिद सहित कम से कम दो मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति होली के दौरान उन पर रंग न फेंक सके।

read more: KK Mohammed on ASI Survey : मंदिर थे जिन्हें मस्जिद बनाया गया..! भोजशाला और ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर बोले केके मोहम्मद, कहा- हिंदू मंदिर तोड़कर..

उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है और पुराने शहर के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पांडेय ने बताया कि होली की पूर्व संध्या पर शांति बनाए रखने के लिए शहर में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

read more: डीपीआई, दिवाला कानून, कर संहिता से भारत आकर्षक निवेश गंतव्य बना: डब्ल्यूईएफ अधिकारी