गाजियाबाद, (उप्र) 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की वेव सिटी पुलिस ने चार अक्टूबर को डासना मंदिर एवं पुलिस बल पर पथराव करने वाले दो और उपद्रवियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वेब सिटी थाना प्रभारी (एसओ) अंकित कुमार ने बताया कि सटीक जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान मोमिन (32) और वाहिद (35) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पथराव करने का अपना अपराध कबूल कर लिया है।
कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
9 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
9 hours ago