आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में असम की 20 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवती केरल में अपने भाई के घर जाने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, जहां उसकी मुलाकात पुणे के 25 वर्षीय व्यक्ति से हुई।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति शादी का झूठा प्रस्ताव रखकर युवती को ट्रेन से आगरा ले आया और उसे किरौली में अपने दोस्त के घर पर रखा, जिसके बाद दोनों दोस्तों ने कथित तौर पर युवती से बलात्कार किया। एक अधिकारी ने बताया कि युवती किसी तरह घर से भागकर किरौली थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। किरौली थाने के प्रभारी केवल सिंह ने कहा, “पांच नवंबर को असम की युवती थाने पहुंची और दावा किया कि वह केरल में अपने भाई के पास जाने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस बीच, पुणे का निवासी मनोज युवती के संपर्क में आया और उसे शादी का झूठा प्रस्ताव देकर गुमराह करके ट्रेन से आगरा ले आया।”
वह युवती को आगरा के किरौली में अपने दोस्त कान्हा के घर ले गया और दुष्कर्म किया, इसके बाद कान्हा ने उससे बलात्कार किया। इस संबंध में आगरा जिले के किरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है तथा युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि मनोज और कान्हा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
झील में नौका पलटी, एक किशोर की मौत
4 hours ago