बिजनौर(उत्तर प्रदेश), 28 सितंबर(भाषा) बिजनौर जिले के नांगल थानाक्षेत्र में मकान की छत तोड़ते समय उसके गिर जाने से उसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नजीबाबाद) गजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को शहजादपुर गांव में मुफीद के पुराने मकान की छत तोड़ते समय गिर गयी और इस काम में लगे मजदूर वकील (40) और मोनू (25) मलबे के नीचे दबकर घायल हो गये ।
सिंह के अनुसार दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया । पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और उसने मामले की जांच आरंभ कर दी है ।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)