उन्नाव, 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र में रविवार को सीवर पाइपलाइन बिछाने के दौरान टीला ढहने से मिट्टी में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बीघापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि बीघापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण इलाके में पाइप लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शिवकुमार (50) और अवध राम (40) की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। गणेश नामक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया :…
5 hours agoउप्र : सीसीएसआई हवाई अड्डे ने नवंबर में अब तक…
5 hours ago