उप्र : अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दो घायल |

उप्र : अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दो घायल

उप्र : अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दो घायल

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 03:42 PM IST
,
Published Date: October 30, 2024 3:42 pm IST

जौनपुर (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में एक अनियंत्रित ट्रेलर (मालवाहक वाहन) ने दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात करीब 11 बजे पुरउपुर गांव के पास की है जब धनतेरस के मौके पर लोग बर्तनों की खरीदारी कर रहे थे तभी मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे एक दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया।

उसने बताया कि इस घटना में सुभाष माली (35) और सूरज यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दुकानदार फूलचंद पटेल समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्रयागराज के अस्पताल में भेजा गया है।

उसने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक और परिचालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पुलिस दोनों को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुंगराबादशाहपुर थाने के पास सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की कहासुनी सुनी भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

थाना प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers