प्रतापगढ़ (उप्र), 31 मार्च (भाषा) जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर जय मंगल कॉलेज के सामने भुपियामऊ में सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल और एक वाहन (पिकअप) के बीच आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि भुपियामऊ पुलिस चौकी के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर सुबह लगभग 10 बजे हुई इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दिलशाद (17), मोहम्मद कैफ (18) और मोहम्मद आरिफ (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दिलशाद और मोहम्मद कैफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद आरिफ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पिकअप को कब्जे में लिया गया है जबकि चालक फरार है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
भाषा सं राजेंद्र संतोष
संतोष