मुजफ्फरनगर (उप्र) तीन नवंबर (भाषा) पड़ोसी शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक और उसके भतीजे की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शामली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना सहारनपुर हाइवे पर एक पब्लिक स्कूल के पास हुई, जिसमें राहुल (35) और उनके भतीजे रौनक कुमार (पांच) की मौत हो गई जबकि उनका तीन वर्षीय बेटा किंटू घायल हो गया।
सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना उस समय हुई जब पीड़ित भाई दूज का त्यौहार मनाने के लिए एक गांव जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कार चालक फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)