बुलंदशहर (उप्र), 14 मार्च (भाषा) जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के चिरोरी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को पड़ोसी विनोद (40) और नेम सिंह (35) घर पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी मामूली बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद विनोद ने नेम सिंह पर गोली चला दी।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद नेम सिंह के परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और विनोद को पकड़ कर उसे बुरी तरह पीटा । बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गयी ।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और विनोद की पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा सं जफर
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)