मुजफ्फरनगर (उप्र), एक नवंबर (भाषा) जिले में न्यू मंडी पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत बागोवाली बाइपास के निकट बुधवार को एक तेज गति ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक परिवार के दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब सावेद (28) अपनी बहन और उसके दो बच्चों के साथ मुजफ्फरनगर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है, जो दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था।
उन्होंने बताया कि मृतकों में सावेद (28) और उसका भांजा भूरा (7) शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घायल महिला शबनम और उसकी दो वर्ष की बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं राजेंद्र अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)