बदायूं: Road Accident in UP सावन का पावन पर्व की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धालु शिव जी को जल चढ़ाने के लिए दूर दूर से कांवर यात्रा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कांवर यात्रा को लेकर सुरक्षा की गई है। वहीं दूसरी ओर अब श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) और उसका साथी अनिल (25) कछला घाट से गंगा जल लेकर रविवार शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित भूड वाली मजार के पास उनका वाहन सामने से आ रही कांवड़ियों की मोटरसाइकिल से टकरा गया।
Road Accident in UP सिंह के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर में अंकित और अनिल के साथ-साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंकित और अनिल को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दो अन्य कांवड़ियों को बरेली स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में भी एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने कावड़ियों के ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया
2 hours agoचार तस्करों के पास से एक कुंटल से अधिक का…
3 hours ago