उत्तर प्रदेश के बलिया में मछलियां पकड़ने गईं दो बच्चियां डूबी, तलाश जारी |

उत्तर प्रदेश के बलिया में मछलियां पकड़ने गईं दो बच्चियां डूबी, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बलिया में मछलियां पकड़ने गईं दो बच्चियां डूबी, तलाश जारी

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 11:02 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 11:02 pm IST

बलिया (उप्र) दो अक्टूबर (भाषा) जिले के उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव में बुधवार दोपहर मछलियां पकड़ने गईं दो बच्चियां डूब गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है ।

उभांव थाने के प्रभारी विपिन सिंह ने बुधवार को बताया कि ससना बहादुरपुर गांव में बुधवार दोपहर संध्या (11) और अनिता (10) समेत तीन बच्चियां मछलियां पकड़ते समय डूब गईं।

उन्होंने बताया कि बाल-बाल बची एक बच्ची ने घटना की जानकारी दी, जिसका बाद देर रात तक बच्चियों की तलाश जारी रही।

अधिकारी ने कहा कि डूबने वाली बच्चियों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।

भाषा जफर जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)