बलिया (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिये नाले में उतरी दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव में बुधवार को संध्या (11) और अनीता (10) सहित तीन लड़कियां मछली पकड़ने के लिये फरही नाले में उतरी थीं, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगीं।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान नाले से किसी तरह बचकर निकली एक लड़की ने परिजन को घटना की जानकारी दी तो बुधवार की देर रात नाले में बच्चियों की खोजबीन शुरू की गयी।
सूत्रों ने बताया कि आज पूर्वाह्न दोनों बच्चियों का शव नाले से निकाले गये। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
भाषा सं. सलीम नरेश रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी भीड़ जुटने…
55 mins ago