बिजनौर (उप्र), तीन सितंबर (भाषा) बिजनौर जिले के मंडावर थानाक्षेत्र में मंगलवार दोपहर पशुओं का चारा लेने गये तीन किसान नाव पलटने से गंगा नदी में डूब गये जिनमें से एक तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन दो किसान लापता हो गये । पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि पुलिस लापता किसानों की तलाश कर रही है।
मंडावर के थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि पशुओं का चारा लेने नाव से जा रहे तीन किसान गंगा की तेज धार में नाव पलटने से डूब गये जिनमें से एक किसान तैरकर बाहर आ गया।
बिष्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर काजीवाला का शमशाद, सेवारामपुर का युसूफ और शमून एक साथ नाव से गंगा पार पशुओं का चारा लेने जा रहे थे, उसी बीच अचानक गंगा का बहाव तेज हो जाने से नाव पलट गयी।
पुलिस के अनुसार युसूफ तैरकर गंगा से निकल आया मगर शमशाद (43) और शमून (35) लापता हो गये और अब गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विधायक को कॉल कर बनाई ‘अश्लील’ वीडियो, मांगी रंगदारी
10 hours ago