Uttar Pradesh: Two farmers die of electrocution

करंट लगने से दो किसानों की मौत, आक्रोशित किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन…

करंट लगने से दो किसानों की मौत, आक्रोशित किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन : Uttar Pradesh: Two farmers die of electrocution

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 07:37 PM IST
,
Published Date: June 7, 2023 7:13 pm IST

फिरोजाबाद  । जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे तीन किसान विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिससे दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर आक्रोशित किसानों ने नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं तहसीलदार ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर आक्रोशित किसानों को शांत कराया।

यह भी पढ़े :  Dhamtari News: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, ऐसे लोगों को जाल में फंसाते थे ठग 

क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि नसीरपुर गांव निवासी राजकिशोर और 60 वर्षीय राजबहादुर एवं जगदीश खेत में काम कर रहे थे, तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में तीनों किसान आ गए। उन्होंने बताया कि राजकिशोर (40) और राजबहादुर (60) ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि जगदीश की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े :  शादी के मात्र 10 दिन बाद ही दुल्‍हन ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, ससुराल में मचा हंगामा 

 

 
Flowers