बुलंदशहर: Bulandshahr Viral Video उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो ट्रैक्टर ड्राइवरो ने अपने अपने ट्रैक्टर का पावर दिखा रहे थे। इसी दौरान एक बड़ा हादसा गया। एक ट्रैक्टर पलटने से एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के हड़कंप मच गया।
Bulandshahr Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुलंदशहर का है। जहां दो ट्रैक्टरों के बीच मुकाबला हो रहा था। दोनों ट्रैक्टरों का मुकाबला देखने के लिए दोनों ड्राइवरों का परिवार माजूद था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर खेत में ही पलट गया। जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद मृत चीख पुकार मच गई। मृत ड्राइवर को परिवार शोर गुल मचाना शुरू कर दिए।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो ट्रैक्टर मौजूद है साथ में दोनों ड्राइवर परिवार का भी परिवार मौजूद है। इस दौरान देखते ही देखते एक ट्रैक्टर खेत में पलट जाता है। जिससे एक ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो जाती है। घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
👉🏾 दो ड्राइवर अपने-अपने ट्रैक्टर का पॉवर दिखा रहे थे। जिसमें एक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर रबड़ हो गया।
👉🏾 मौके पर दोनों ड्राइवरों का परिवार मुकाबला देख रहा था, हादसा होने के बाद मृत ड्राइवर का परिवार चीख पुकार शुरू कर दिया। pic.twitter.com/xg3PYmp2cT
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) January 8, 2025