जालौन, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के रामपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शॉर्ट सर्किट के कारण एक छप्पर में आग लगने से दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया आज पूर्वाह्न लगभग 10 बजे रामपुरा थाना क्षेत्र के बहराई गांव में किसान दयाशंकर के घर में लगे छप्पर में आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि इसमें झुलसकर उसके चार साल के बेटे कन्हैया और एक वर्षीय बेटे सूरज की मौत हो गयी।
सिंह ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझायी और पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस की मदद से दोनों बच्चों के जले हुए शव बाहर निकाले गये और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)