मिर्जापुर, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ पी सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे रेलवे लाइन पार करके कहीं जा रहे थे, उसी समय चलती ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
एएसपी के अनुसार मृत बच्चों की पहचान सत्यम (आठ) और राम आशीष (10) के रूप में हुई है, दोनों ही बच्चे बरईपुर थाना अदलहाट के थे।
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी भीड़ जुटने…
48 mins ago