सोनभद्र में तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत

सोनभद्र में तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 06:24 PM IST

सोनभद्र (उप्र), 13 अप्रैल (भाषा) सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित तालाब में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बंदरदेवा गांव निवासी महेन्द्र का सात वर्षीय पुत्र शुभम बैगा और दिनेश का पुत्र शंभू बैगा (10) शनिवार शाम को घर से निकले थे लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे तो परेशान परिजनों ने उनकी खोज शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।

एसपी ने बताया कि रविवार को परिजनों ने पुनः खोज शुरू की तो दोनों बच्चों के शव तालाब में उतराए हुए मिले।

मीणा के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्‍होंने बताया कि तालाब में नहाते समय गहराई में जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गयी। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द नोमान

नोमान