Mathura Accident News: उत्तर प्रदेश। यूपी के मथुरा जिले में एक आवासीय कॉलोनी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को राजमार्ग के निकट सनसिटी अनंत कॉलोनी में हुई। मृतकों की पहचान जैत गांव के बबलू (30) और बंटी (27) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने बताया कि बुधवार को दोनों मोटरसाइकिल पर कॉलोनी में घूम रहे थे। तेज गति से आती उनकी बाइक एक मोड़ पर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई कार मैकेनिक थे और घटना के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
बरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
2 hours ago