फतेहपुर । फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना इलाके में शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इस सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
सरकार का बड़ा ऐलान! अब महिलाओं को मिलेंगे 12 हजार रुपए, जानें कैसे और कब से मिलेगा इस योजना का लाभ
खागा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार सिंह ने शनिवार को परिजनों की ओर से की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि किशनपुर थाना के सिलमी गांव के राम लखन और शिव लखन दोनों भाई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों ने शराब के नशे में शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर राजन तिवारी (50) पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसकी वजह से राजन के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं।
एक फोन कॉल और हैलो बोलते ही अकाउंट से उड़ गए पैसे..! ठगी का शिकार हुए गांव के सरपंच और सचिव
सिहं ने बताया कि शोर-शराबा सुन मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में राजन को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि राजन के भाई विमलेश तिवारी की तहरीर पर मामले की प्राथमिकी दर्जकर आरोपी रामलखन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि राजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
7 hours agoआकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना…
9 hours ago