सिद्धार्थनगर (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थानाक्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने में शामिल दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि पननी गांव में एक धार्मिक सभा आयोजित कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और असाध्य रोगों एवं कष्टों से राहत दिलाने का दावा किया गया।
उन्होंने कहा कि इस शिकायत के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पननी निवासी चंद्रभान एवं महराजगंज के जोगियाबारी निवासी फूल सिंह को धार्मिक पुस्तक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और बीएनएस की धाराओं –351 (जान मारने की धमकी या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर डराना-धमकाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
18 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
19 hours ago