मुजफ्फरनगर, 10 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय दलित लड़की का शील भंग करने की कोशिश के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा सिखेडा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद सोमवार को तासीन और शालिम को गिरफ्तार किया गया। दोनों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों आरोपियों ने गत आठ सितंबर को नाबालिग लड़की का शील भंग करने की कोशिश की और उसके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी भी की।
राव ने बताया कि आरोपियों ने लड़की को धमकी भी दी कि वह घटना के बारे में किसी को न बताए अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 78 (पीछा करना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो ) कानून तथा एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा सं सलीम गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : एएमयू परिसर को बम से उड़ाने की धमकी…
3 hours agoउप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस के…
4 hours ago