गाजियाबाद (उप्र), छह सितंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले की पुलिस ने एक यूट्यूबर का अपहरण करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और अपहृत को मथुरा से सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विजय नगर थाना पुलिस ने यूट्यूबर प्रवीण (35) का अपहरण करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि प्रवीण अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
सिंह ने बताया कि प्रवीण का अपहरण करने के आरोप में मनीष (38) और सुरेंद्र (32) को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी प्रवीण को अगवा कर मथुरा ले गए थे, जहां से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और यूट्यूबर को बरामद किया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यूट्यूबर का एक करीबी राहुल (33) जुए में मोटी रकम हार गया था। इसके बाद उसने प्रवीण का अपहरण कर उससे पैसे ऐंठने की साजिश रची। अपनी योजना में उसने सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, हितेश और मनोज की मदद ली।
डीसीपी ने कहा कि पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : वृन्दावन के जंगल में युवती का शव मिला,…
2 hours ago