उप्र : चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार |

उप्र : चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उप्र : चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 11:47 AM IST
,
Published Date: December 26, 2024 11:47 am IST

बहराइच (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) सर्राफा व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुई चोरी के मामले में वांछित अभियुक्तों की बुधवार देर रात घेराबंदी के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई तथा गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया।

पुलिस ने घायल आरोपी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा अभियुक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधरपुर बाजार में गत चार नवंबर को एक सर्राफ के यहां लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात फखरपुर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल कुछ अभियुक्त मोटरसाइकिल से वजीरगंज बाजार की ओर जाने वाले हैं। पुलिस उपाधीक्षक रवि खोखर की अगुवाई में स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उनमें से एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर गोलीबारी की।

कुशवाहा ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में असलम के पैर में गोली लगी। पुलिस दल ने घायल असलम (25) और उसके साथी अबरार को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीसरा अभियुक्त अब्दुल अजीज अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया।

घायल असलम को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस फरार अभियुक्त अजीज की तलाश में जुटी है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)