देवरिया, एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को गोवंशीय पशुओं से लदा एक ट्रक थाने की दीवार तोड़कर उसमें घुस गया। इस मामले में ट्रक चालक और एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह मवेशियों से लदा एक ट्रक रामपुर कारखाना थाने की दीवार को तोड़ता हुआ थाना परिसर के अंदर घुस गया।
उन्होंने बताया कि घटना में थाने में खड़ी कुछ मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है, लेकिन संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
चौधरी के अनुसार, देवरिया से आ रहा पशुओं से लदा एक ट्रक कंचनपुर चौराहे की तरफ से बिहार जा रहा था, तभी रामपुर कारखाना थाने के ठीक सामने एक पुलिसकर्मी ने चालक को वाहन की जांच के लिए रुकने का इशारा किया।
चौधरी के मुताबिक, इससे चालक घबरा गया और उसका वाहन अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ते हुए थाना परिसर के अंदर घुस गया।
चौधरी के अनुसार, टक्कर की आवाज से थाने में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक की जांच के दौरान उसमें गोवंशीय पशु लदे पाए, जिसके बाद चालक सहित एक पशु तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा
सं. सलीम पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : ललितपुर में शराब के नशे में मारपीट के…
3 hours ago