Triple Talaq In Banda: ' मेरे पिता ने तीन शादियां की तो मुझे भी करनी है', युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब बढ़ी मुश्किलें |

Triple Talaq In Banda: ‘ मेरे पिता ने तीन शादियां की तो मुझे भी करनी है’, युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब बढ़ी मुश्किलें

Triple Talaq In Banda: ' मेरे पिता ने तीन शादियां की तो मुझे भी करनी है', युवक ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब बढ़ी मुश्किलें

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2024 / 09:39 AM IST
,
Published Date: April 24, 2024 8:51 am IST

बांदा। Triple Talaq In Banda: यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने यह कहते हुए अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया कि उसके पिता ने तीन शादियां की हैं तो वह भी तीन शादियां करेगा। जिसके बाद पीड़िता ने पिता समेत ससुराल पक्ष के छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं।

Read More: PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का एमपी दौरा आज, सागर में जनसभा को संबोधित कर दलित वर्ग पर साधेंगे निशाना…

बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा के नरैनी कोतवाली की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर ससुराल के लोग दहेज की मांग करने लगे। जिसके बाद दहेज ना मिलने पर वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं पति को भी भड़काने लगे। जिससे पति के द्वारा पीड़िता की पिटाई की जाती थी।

Read More: PM Modi Live News & Updates 24th April 2024: आज सरगुजा में गरजेंगे PM मोदी.. रायगढ़ से जबलपुर के लिए होंगे रवाना

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Triple Talaq In Banda: वहीं महिला ने बताया कि उसका पति घर से दूर मुंबई में रहता है। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह पति के पास मुंबई चली गई । लेकिन मामला यहां भी शांत नहीं हुआ। वहां भी आरोपी पति उसकी पिटाई करता रहा। जिसके बाद वे अपनी मायके चली गई। तो गुस्साएं पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और यह कहा कि, मेरे पिता ने तीन शादियां की हैं तो मुझे भी तीन शादी करनी है। इसके बाद यह पूरा अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers