बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रसड़ा कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को कथित रूप से बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके संग बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गत 11 मई को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार निवासी अब्दुल्ला उर्फ गुलाब मुहम्मद (30) बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था।
सीओ ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर सोमवार को आरोपी अब्दुल्ला के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 (अपहरण) व 366 (किसी महिला को उसकी इच्छा के विपरीत विवाह के लिए अपहृत करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Read More : NSUI के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानें आपके जिले में किसे मिली है जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अब्दुल्ला को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया। सीओ ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी अब्दुल्ला के खिलाफ प्राथमिकी में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) व पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों को जोड़ा है।
सुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
10 hours agoवन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
10 hours agoसपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
11 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
11 hours agoसंकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई…
11 hours ago