UP ASP Transfer

UP ASP Transfer: पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 42 ASP का ट्रांसफर, जानें किन अधिकारियों को कहां मिली नई जिम्मेदारी

पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 42 ASP का ट्रांसफर, जानें किन अधिकारियों को कहां मिली नई जिम्मेदारी! UP ASP Transfer

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2023 / 02:30 PM IST
,
Published Date: December 9, 2023 2:28 pm IST

नई दिल्ली। UP ASP Transfer उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा ​फेरबदल हुआ है। एक साथ 42 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर किया गया है। इनमें उन्नाव के एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह का तबादला संतकबीरनगर जिले में कर दिया गया है। प्रतापगढ़ के एएसपी रोहित मिश्रा को बुलंदशहर जिले भेजा गया है।

Read More: Who will become the CM of Rajasthan? : कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? अटकलों के बीच जेपी नड्डा से मिले बाबा बालकनाथ, लगाए जा रहे कई कयास.. 

किसकी कहां तैनाती

UP ASP Transfer मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह का पश्चिम हरदोई, बिजनौर के एएसपी (नगर) डॉ प्रवीण रंजन सिंह को दक्षिण सीतापुर भेजा गया है। बरेली अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) राम मोहन सिंह को बदायूं ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), शाहजहांपुर संजीव कुमार वाजपेयी को एएसपी (सिटी) बिजनौर, एएसपी (सुरक्षा), मथुरा, आनन्द कुमार-2 को एएसपी गाजियाबाद, रामपुर से संसार सिंह को एएसपी कन्नौज, दीपेन्द्र नाथ चौधरी को बस्ती से देवरिया, संतकबीरनगर से संतोष कुमार सिंह 1 को संतकबीरनगर से शामली, शिवराज को गोण्डा से एएसपी (यातायात) बरेली, राजेश कुमार सोनकर को देवरिया से उपसेनानायक, पीएसी -8, बरेली, मनोज कुमार अवस्थी को गोरखपुर के एएसपी (उत्तरी) से एएसपी (ग्रामीण) शाहजहांपुर, डा. अरविन्द कुमार को कन्नौज से मथुरा, संजय राय को अम्बेडकर नगर से प्रतापगढ़, नरेन्द्र प्रताप सिंह 2 को सीतापुर से मुजफ्फरनगर, मनीष कुमार मिश्र को बागपत से अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को मेरठ से गोरखपुर, ओम प्रकाश 2 को शामली से बस्ती, अतुल कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर से रामपुर, शिरवराम यादव को आगरा से प्रयागराज, विशाल पाण्डेय को गौतमबुद्धनगर से अंबेडकर नगर, अशोक कुमार वर्मा 1 को प्रयागराज से कौशाम्बी, संजय कुमार-चतुर्थ को पीएसी 30 वीं वाहिनी गोण्डा से एएसपी बागपत, राघवेन्द्र कुमार मिश्र को यूपीपीसीएल वाराणसी से एएसपी (यातायात) मेरठ, राधेश्याम राय को प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ से गोण्डा, बजरंग बली को बुलंदशहर से मथुरा, राहुल मिठास को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर से एएसपी मैनपुरी, रामानन्द प्रसाद कुशवाहा को अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद से बहराइच, शंकर प्रसाद पीएसी 10 वीं वाहिनी बाराबंकी से बुलंदशहर, जीतेन्द्र कुमार को बरेली जोन से गोरखपुर, अरुण चन्द्र को अपर पुलिस उपायुक्त, आगरा से एएसपी सुलतानपुर, योगेन्द्र सिंह 1 का लोकायुक्त कार्यालय के लिए किया गया स्थानान्तरण रद्द कर एटा भेजा गया है।

Read More: Brother Sister Marriage: ‘अपने ही भाई की पत्नी हूं मैं…बेडरूम में मां ने पकड़ लिया था दोनों को’ शादी के 10 साल बाद युवती ने खोले परिवार के कई राज

आपको बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर को भी यूपी में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। योगी सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers