Train Accident: अचानक चलती ट्रेन पर गिरने लगा पहाड़, धड़ा-धड़कर बरसे पत्थर, मालगाड़ी हुई डिरेल

Train Accident in Jaunpur: अचानक चलती ट्रेन पर गिरने लगा पहाड़, धड़ा-धड़कर बरसे पत्थर, मालगाड़ी हुई डिरेल

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 06:32 AM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 06:33 AM IST

सोनभद्र/जौनपुर:  Train Accident in Jaunpur सोनभद्र जिले के चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के पटरियों पर पहाड़ का मलबा गिरने के कारण एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जौनपुर जिले में रेल पटरी टूटी हुई पाए जाने के बाद ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। सोनभद्र से मिली खबर के मुताबिक, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के पटरियों पर पहाड़ का मलबा गिरने के कारण एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। हादसे की वजह से कई घंटे तक रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Read More: Firozabad Firecracker Factory Blast: यहां पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, घटना में 12 लोगों के दबे होने की आशंका, मची अफरा-तफरी 

Train Accident in Jaunpur उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे चुनार से चोपन की तरफ जा रही एक मालगाड़ी जब चुर्क से आगे बढ़ी तभी भारी बारिश के कारण ब्रह्म बाबा पुल के पास घाघरा नदी के पोल संख्या 159/21 के नजदीक पहाड़ से गिरे मलबे से टकराकर उसका इंजन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी वहीं खड़ी हो गयी। इस दुर्घटना के पश्चात पटरियों पर रेलगाड़ियों का बाधित हो गया। मालगाड़ी के चालक और गार्ड से दुर्घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गये तथा पटरियों पर पुनः परिचालन कराने हेतु मरम्मत कार्य कराया गया।

Read More: Vidisha Accident News: बीवी को स्कूटी चलाना सीखा रहा था पति.. ओवरब्रिज से जा टकराये.. दोनों की दर्दनाक मौत

इस हादसे के कारण लखनऊ से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी को चुनार में रोक दिया गया तथा जम्मू तवी एक्सप्रेस (अप) का मार्ग बदलकर गढ़वा से कर दिया गया। सोनभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर अजय बाबू ने बताया कि दुर्घटना हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने पहुंचकर पटरियों से मलबा हटवा दिया और रेलगाड़ियों का आवागमन चालू हो गया। वहीं राज्य के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह रेल पटरी टूटी हुई पाए जाने के बाद ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा।

Read More: Kartikeya Singh Chouhan’s Engagement: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर बजेगी शहनाई, सामने आई बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की डेट 

स्टेशन मास्टर कृष्णानंद पांडे ने बताया कि सुल्तानपुर रेल मंडल के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पूर्व में रजनीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक रेलवे ट्रैक टूट गया। घटना का पता सुबह करीब सात बजे चला, जब सुल्तानपुर से आ रही सुहेलदेव एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त ट्रैक से तेज आवाज के साथ गुजरी। उन्होंने बताया “पटरी टूटने की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दी गई। नतीजतन, दिल्ली से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस को हरपालगंज स्टेशन पर रोक दिया गया। मरम्मत कार्य में करीब दो घंटे लगे, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हुआ।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो