लखनऊ: up की राजधानी में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। मानूसन सक्रिय होने की वजह से अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। कही-कहीं मौसम साफ होने के चलते गर्मी और उमस भी हो रही है। बीते कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी और उमस बढ़ गई है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में साढ़े 12 बजे तक बच्चों की पढ़ाई होने का नया आदेश जारी कर दिया गया है। डीएम लखनऊ का यह आदेश 26 जुलाई यानी कल से सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
read more: छात्राओं से छेड़छाड़ करता था टीचर, ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया जमकर हंगामा
25 जुलाई को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में दोपहर 12:30 बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा। डीएम लखनऊ का यह आदेश बेसिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों पर 26 जुलाई से लागू होगा।
read more: OCS-2021 परीक्षा पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, नतीजों की घोषणा पर लगाई रोक
जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक पठन-पाठन होगा। वहीं, बच्चों के अवकाश के बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में डेढ़ बजे तक रुककर विद्यालय से संबंधित अन्य कार्य पूरा करेंगे।
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
48 mins agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
53 mins agoअज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मौत
2 hours ago