Three youths killed, one injured in road accident in Meerut

पंचर होने के बाद टायर बदल रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, एक ही हालत गंभीर

पंचर होने के बाद टायर बदल रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्करः Three youths killed, one injured in road accident in Meerut

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 3, 2022 5:28 pm IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नजदीक शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पल्लवपुरम थानाध्यक्ष अवनीश कुमार अस्टवाल ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नजदीक ट्रक का टायर फटने के बाद सड़क किनारे तीनों दोस्त और ट्रक चालक टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

Read more : “10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है”… बात-बात पर गाली बकने वाले BDO साहेब के बिगड़े बोल

अस्टवाल के अनुसार हादसे में मारे गये युवकों के नाम सोनू (32), जय प्रकाश (40) और मनोज (31) है। इनमें जय प्रकाश गाजियाबाद का निवासी था, जबकि सोनू और मनोज दिल्ली के निवासी थे। हादसे में दिल्ली निवासी अमित घायल है।

Read more :  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने किया सनसनीखेज खुलासा

पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के लोनी इलाके में रामपार्क खानपुर मोड़ निवासी जयप्रकाश के घर पर माता का जागरण था। माता की मूर्ति हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए जयप्रकाश अपने दोस्त सोनू और मनोज के साथ ट्रक में सवार होकर बृहस्पतिवार रात को निकला था। ट्रक को अमित चला रहा था।

 
Flowers