मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नजदीक शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पल्लवपुरम थानाध्यक्ष अवनीश कुमार अस्टवाल ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नजदीक ट्रक का टायर फटने के बाद सड़क किनारे तीनों दोस्त और ट्रक चालक टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
Read more : “10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है”… बात-बात पर गाली बकने वाले BDO साहेब के बिगड़े बोल
अस्टवाल के अनुसार हादसे में मारे गये युवकों के नाम सोनू (32), जय प्रकाश (40) और मनोज (31) है। इनमें जय प्रकाश गाजियाबाद का निवासी था, जबकि सोनू और मनोज दिल्ली के निवासी थे। हादसे में दिल्ली निवासी अमित घायल है।
Read more : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के लोनी इलाके में रामपार्क खानपुर मोड़ निवासी जयप्रकाश के घर पर माता का जागरण था। माता की मूर्ति हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए जयप्रकाश अपने दोस्त सोनू और मनोज के साथ ट्रक में सवार होकर बृहस्पतिवार रात को निकला था। ट्रक को अमित चला रहा था।
होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
3 hours agoआकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना…
6 hours ago