उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत |

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 05:47 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 5:47 pm IST

बांदा, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे थरियांव थाना क्षेत्र में एक टाइल्स शोरूम के सामने दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मदारीपुर कला गांव के रहने वाले शेर सिंह यादव (30) और राजेश लोधी (27) की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पिंटू (24) ने उपचार के लिए कानपुर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

पिंटू नगर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि तीनों युवक दशहरा मनाने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये और जांच शुरू कर दी गई।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)