गाजियाबाद में इस्पात व्यापारी के घर लूट मामले में तीन लुटेरे गिरफ्तार, नकदी-जेवर बरामद |

गाजियाबाद में इस्पात व्यापारी के घर लूट मामले में तीन लुटेरे गिरफ्तार, नकदी-जेवर बरामद

गाजियाबाद में इस्पात व्यापारी के घर लूट मामले में तीन लुटेरे गिरफ्तार, नकदी-जेवर बरामद

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 06:16 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 6:16 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय के कवि नगर इलाके में बुजुर्ग इस्पात व्यापारी और उनकी पत्नी को कथित तौर पर बंधक बनाकर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार करके लूटी गई नकदी और जेवर समेत अन्य सामान बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि कविनगर में दंपति के घर से 80 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 25 लाख रुपये नकद लूटे गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई जब चाकू से लैस लुटेरे रामदास गुप्ता (78) और उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता (75) के घर में घुस गए। पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी चंदन (20) को गिरफ्तार किया जो दंपति के घर में नौकर के तौर पर काम करता था। उसके साथ ओमप्रकाश (20) और सुनील कुमार (28) भी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने बताया कि उनके पास से 10.5 लाख रुपये की नकदी और 50 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने दंपति से 80 लाख रुपये के सोने के गहने और 25 लाख रुपये की नकदी लूट ली। अधिकारी ने बताया कि लूटे गए बाकी सामान को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers