Three policemen including inspector suspended: त्रिलोक चन्द/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां महिला से अवैध वसूली पर इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाने में सिपाही द्वारा वसूलीबाजी करने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने सख्त कार्रवाई की है।
खुर्जा कोतवाली नगर में एक महिला से 25 हजार रुपए की अवैध वसूली करने पर सिपाही राजकुमार को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पीड़िता की शिकायत पर सिपाही राजकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कराया है।
ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जनपद की खुर्जा कोतवाली नगर का है, जहां एसएसपी श्लोक कुमार ने मुख्य आरक्षी राजकुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप में सख्त कार्रवाई की है। दरअसल हरियाणा की एक युवती खुर्जा में संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को मिली थी। बताया जाता है कि युवती की सुपुर्दगी के लिए युवती के परिजनों को पुलिसकर्मी ने फोन कर हरियाणा से खुर्जा कोतवाली नगर बुलाया था।
विधवा महिला ने पड़ोसी युवक से मिन्नतें की और कार लेकर हरियाणा से खुर्जा नगर कोतवाली पहुंची। आरोप है कि युवती को खोजने और सही सलामत उन्हें सौंपने की एवज में हेड कांस्टेबल राजकुमार ने विधुर महिला और उसके साथ आए युवक से मेहनताना मांगा। रुपए न देने पर पहले तो उसे हवालात में डालने की धमकी दी, जब थाने में शोर शराबा हुआ तो मुख्य आरक्षी ने वर्दी की हनक दिखाया और युवक को हवालात में डाल दिया।
हवालात में डालने से पहले जामा तलाशी ले जाती है। आरोप है कि मुख्य आरक्षी ने युवक की जेब से 25 हजार रुपये, मोबाइल, बेल्ट और पर्स छीन लिया। इसी बीच शोर शराबा सुनकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन ने युवक को हवालात से बाहर कराया। आरोप है कि हवालात से बाहर निकले जाने पर मुख्य आरक्षी ने युवक को अन्य सामान वापस कर दिया लेकिन 25 हजार रुपये नहीं लौटाए। विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कर हेड कांस्टेबल ने जेल भेजने की धमकी दी। मजबूरन पीड़ित पड़ोसी युवक विधवा और उसकी बेटी को लेकर हरियाणा लौट गया।
Three policemen including inspector suspended: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को जन शिकायत सुनने के दौरान हरियाणा की महिला ने सिपाही पर 25 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया, थाने में भ्रष्टाचार की शिकायत जान एसएसपी ने अविलंब अपने पीआरओ धर्मेंद्र सिंह को गाड़ी से पीड़िता को साथ लेकर खुर्जा कोतवाली में जाकर सिपाही की पहचान कराने और मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जैसे ही मामले की जांच को एसएसपी के पीआरओ खुर्जा नगर कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली में हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
4 hours ago