Mother-daughter drank acid
गाजीपुर: जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम खेत में काम कर रहे पति-पत्नी और पुत्र की बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सोफीपुर गांव के रहने वाले हीराराम (63) अपनी पत्नी फूलमती (60) और पुत्र रमेश कुमार (31) के साथ आज शाम खेत में धान की निराई कर रहे थे, उसी दौरान अचानक बादल गरजने के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर तीनों बुरी तरह घायल हो गये।
Read More: नाले में इस हालत में मिला 6 माह का मासूम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।उपजिलाधिकारी जखनिया आशुतोष कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से इस संबंध में तय अनुग्रह राशि मृतकों के परिजन को दी जाएगी।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)